Thursday, December 26, 2013

बधशाला -16


श्री कृष्ण का सर्व प्रथम , जब था पूजन होने वाला 
क्रोधित हो यह देख, गालियाँ लगा सुनाने मतवाला 
अरे बोल वह कब तक सुनता , सुनली उसकी सौ गाली
वही राजसूय यज्ञ बना , शिशुपाल दुष्ट की बधशाला





हाथ कफ़न से बाहर कर दो,ह्रदय नहीं मेरा काला
देखे दुनिया ! खाली हाथो , जाता है जाने वाला 
कहा सिकंदर ने मरते दम , मेरे गम में मत रोना 
वे ही रोये जिनके घर में , नहीं खुली हो बधशाला






गिरा गोद में घायल पक्षी , आतुर होकर देखा भाला
वहां बधिक आ गया भूख से , था व्याकुल मरने वाला
जीवन मरण आज गौतम को.,खूब समझ में आया था
किस पर दया करूँ! क्या दुनिया , इसी तरह है बधशाला





14 comments:


  1. परिस्थितियां ही तय करती क्या है यज्ञशाला और क्या वधशाला !

    ReplyDelete
  2. गिरा गोद में घायल पक्षी , आतुर होकर देखा भाला
    वहां बधिक आ गया भूख से , था व्याकुल मरने वाला
    जीवन मरण आज गौतम को.,खूब समझ में आया था
    किस पर दया करूँ! क्या दुनिया , इसी तरह है बधशाला

    वाह वाह ,,, अल्लाह करे ज़ोर ए क़लम और ज़ियादा

    ReplyDelete
  3. कृष्ण , सिकंदर और गौतम ने
    ऐसे ऐसे काम किये
    कभी माफ़ करना सिखलाया
    कभी बनायी बधशाला
    सौ ख़ून माफ़ करने की कहावत भी तभी बनी होगी :)

    ReplyDelete
  4. वाह......
    कमाल की राह पकड़ी है आपने......
    बधाई अद्भुत रचना के लिए....
    अनु

    ReplyDelete
  5. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन "तुम चले जाओगे तो सोचेंगे ... हम ने क्या खोया ... हम ने क्या पाया !!" - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर , शानदार .

    ReplyDelete
  7. अद्भुत ...
    गहन जीवन दर्शन चंद शब्दों में कह दिया .......बहुत सुंदर .

    ReplyDelete
  8. लिखना जारी रखिये , मंगलकामनाएं आपको !

    ReplyDelete