आजकल दिल्ली प्रवास चल रहा है , कल शाम को अचानक काले बादल आए और पुरे शहर पर छा गए . शाम को ५ बजे ही घनघोर अँधेरा . जैसे रात्रि के ८ बजे हो . कुछ पंक्तिया जेहन में आई तो मुलाहिजा फरमाएं .
नभ के प्रदेश में जलधर
फैलाते अपना आसन
अधिकार जमा क्रम -क्रम से
दृढ करते अपना शासन
आच्छादित धीरे धीरे
है हुआ गगन अब सारा
लघुतम प्रदेश भी घन के
जालों से रहा ना न्यारा
अपने अति प्रिय जलदो को
लख अतुल समुन्नति धारी
है मुग्ध मयूरी -मानस
लें हर्ष हिलोरे भारी
अंकों में अन्तर्हित कर
निज चपल चित्त -चावों को
यह दर्शाती नर्तन से
अति अभिनन्दन -भावों को
हो भाग उस संमृद्धि में
ऐसी भी चाह नहीं है
देखे केवल वैभव उनके
इसके सुख की थाह नहीं है
नभ के प्रदेश में जलधर
फैलाते अपना आसन
अधिकार जमा क्रम -क्रम से
दृढ करते अपना शासन
आच्छादित धीरे धीरे
है हुआ गगन अब सारा
लघुतम प्रदेश भी घन के
जालों से रहा ना न्यारा
अपने अति प्रिय जलदो को
लख अतुल समुन्नति धारी
है मुग्ध मयूरी -मानस
लें हर्ष हिलोरे भारी
अंकों में अन्तर्हित कर
निज चपल चित्त -चावों को
यह दर्शाती नर्तन से
अति अभिनन्दन -भावों को
हो भाग उस संमृद्धि में
ऐसी भी चाह नहीं है
देखे केवल वैभव उनके
इसके सुख की थाह नहीं है
नभ के प्रदेश में जलधर
ReplyDeleteफैलाते अपना आसन
अधिकार जमा क्रम -क्रम से
दृढ करते अपना शासन
आच्छादित धीरे धीरे
है हुआ गगन अब सारा
लघुतम प्रदेश भी घन के
जालों से रहा ना न्यारा
कमाल है!! कवियों का मन तो एकदम मयूर ही होता है :) बढिया कविता.
देखे केवल वैभव उनके
ReplyDeleteइसके सुख की थाह नहीं है
वैभवशाली नगरी में रहने के बाद कवि की कल्पना हिलोरें मार रही हैं, उसका शिल्पांकन कविता के माध्यम से हम तक पहुंचा और हम अभिभूत हुए।
:) बड़ा मुश्किल है इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर लेना। कैसे कर लेते हैं आप?
फ़रमाया गया वो जिसे आप मुलाहिजा कहते हैं।
ReplyDeleteबड़ी शानदार कविता लिख दी है आपने तो!
कृपया बधाई स्वीकार करें।
अंकों में अन्तर्हित कर
ReplyDeleteनिज चपल चित्त -चावों को
यह दर्शाती नर्तन से
अति अभिनन्दन -भावों को
मन मयूर का नाचना ....जीवन को एक नया आयाम दे रहा है .....! भावनाओं की बेहतर अभिव्यक्ति ..!
आप अपने ब्लॉग के साथ एक शब्द कोष लगाइए पहले. तब हम कुछ कमेन्ट करेंगे.
ReplyDeleteफिलहाल दिल्ली की बारिश आपके शब्दों से अलंकृत हुई और हम पढकर धन्य हुए :)
padh kar laga ki ham kis yug kee kavita padh rahe hain. kahan se engineer ho likhane se to lakhata hai ki kurta pajama pahane kandhe par ek jhola latakaye koi kavi likha hoga.
ReplyDeletebahut sundar varnan kiya hai.
वाकई.............शिखा जी सही फारमा रही हैं...
ReplyDelete:-)
दिमाग की मशक्कत हो जाती है अच्छी खासी.....
हां मगर जब समझ आ जाती है तब दाद लाज़मी हो जाती है.....
बहुत सुंदर आशीष जी....
सारा पानी वहीं बरसता,
ReplyDeleteशेष सृष्टि में त्यक्त तरसता।
अधिकार जमा क्रम -क्रम से
ReplyDeleteदृढ करते अपना शासन
वाह ....ये एक कवि कि दुनियां है ....
सुंदर वातावरण से ..शब्द धीरे धीरे कवि ह्रदय पर शासन जमा ही लेते हैं ....!!
अद्भुत सृजन ....अद्भुत ...!!
अंकों में अन्तर्हित कर
ReplyDeleteनिज चपल चित्त -चावों को
यह दर्शाती नर्तन से
अति अभिनन्दन -भावों को
पावस का यह रूप देख
कवि चित्त चंचल हुआ
भावों का यह रूप देख
मन मेरा संदल हुआ ....
तुम्हारी रचना की महक समा गयी है :):) बहुत सुंदर ... उत्कृष्ट रचना
आपका सृजनात्मक कौशल हर पंक्ति में झांकता दिखाई देता है। आपने इसे बिम्बों से सजाया है। बिम्ब सुंदर तथा सधा हुआ है। यह कविता अद्भुत मुग्ध करने वाली, विस्मयकारी है।
ReplyDeleteअद्भुभुत है
ReplyDeleteकवि प्रकृति के प्रति कितना सम्वेदंशील होता है यह जीव्ंत महसूस कर रहा हू.
बहुत ही बढ़िया सर!
ReplyDeleteसादर
उमड़ते मेघों के साथ मत्त मयूरों का सुन्दर चित्रांकन !
ReplyDeleteशिखा जी की बात से सौफ़ी सदी सहमत हूँ :) इतनी उच्च हिन्दी समझ नहीं आती कई बातें सर से ही निकल जाती है,
ReplyDeleteek puranee baat yaad aa gaye..jangal me more naacha kisne dekha..rajpath par naachoge sab dekhenge...ab more dilli me naach ho aaur sab tak khabar naa pahunche..sahityik shabd sahityik rachna..sadar badhayee..aapke blog par pahli baar aana hua..tetala manch ko dhnywad..apne blog par aapko amantri kar raha hoon...sadar
ReplyDeleteसुंदर भाव अभिव्यक्ति लिए रचना.
ReplyDeleteअंकों में अन्तर्हित कर
ReplyDeleteनिज चपल चित्त -चावों को
यह दर्शाती नर्तन से
अति अभिनन्दन -भावों को
क्या बात है आशीष जी. आज जबकि शुद्ध हिन्दी लुप्तप्राय है, ऐसे में भाषा की शुद्धता को न केवल जीवित रखना बल्कि उसमें रचना-कर्म करना स्तुत्य है. वरना देखती हूं, कि आज लोग केवल अंग्रेज़ी मिश्रित हिन्दी को ही समझ पाते हैं और शायद उसे ही शुद्ध हिन्दी भी मानने लगे हैं. बधाई. शुभकामनाएं. जय हिन्द.
bahut sundar .badhai
ReplyDeleteLIKE THIS PAGE AND WISH INDIAN HOCKEY TEAM FOR LONDON OLYMPIC
आच्छादित धीरे धीरे
ReplyDeleteहै हुआ गगन अब सारा
लघुतम प्रदेश भी घन के
जालों से रहा ना न्यारा
मौसम है आशिकाना
अय दिल कहीं से उनको
ऐसे में ढूंढ लाना ......:))
अपने अति प्रिय जलदो को
ReplyDeleteलख अतुल समुन्नति धारी
है मुग्ध मयूरी -मानस
लें हर्ष हिलोरे भारी
रचना के शब्द और भाव मन को आह्लादित कर रहे हैं।
नाच उठा मन मयूर ...धीरे-धीरे
ReplyDeleteहर्ष हिलोरे ले रहा रचना के तीरे-तीरे..
it is very clear that , form the depth of heart you feel and as it is you wrote .....
ReplyDeletethis is the example of honest writing
हो भाग उस संमृद्धि में
ReplyDeleteऐसी भी चाह नहीं है
देखे केवल वैभव उनके
इसके सुख की थाह नहीं है
..सबसे पहले तो इतने सुन्दर चित्रण की बधाई स्वीकारें .....और फिर इस सच की ..की वास्तव में इस वैभव को देख अपार सुख मिलता है
हो भाग उस संमृद्धि में
ReplyDeleteऐसी भी चाह नहीं है
देखे केवल वैभव उनके
इसके सुख की थाह नहीं है
ख्पूब्सूरत शब्द चित्रण है पूरे माहोल का ...
ऐसे मोसम को देखने की चाह पूरी हो जाय तो बात की क्या ... लाजवाब रचना है ..
मन खिल उठा पढ़कर...... अद्भुत शाब्दिक श्रृंगार लिए रचना
ReplyDeleteसुन्दर वर्णन...!
ReplyDelete