Friday, April 20, 2012

गेहूं बनाम गुलाब




खिल रहे है  बगिया में   ,
शुभ्र   धवल गुलाब
विटप गीत  गुनगुना रहे ,
मुदित मन रहा नाच

छन -छन  आती सोंधी सुगंध  ,
है घनदल छाये हुए .
कलियों की स्मित मुस्कान
चन्द्रकिरण में नहाये हुए

मधुकर का मधुर  मिलन गीत

पिक की विरह तान
मंदिर की दिव्य वाणी   ,
मस्जिद से आती है अजान

कलियों की चंचल  चितवन ,

मदन का पुष्प बान
लतिका का कोमल गात,
देख रहा अम्बर विहान

कोयल की  मधुर कूक ,

क्या क्षुधा हरण  कर सकती है ?
कर्णप्रिय  भ्रमर गीत ,
माली का  पोषण कर सकती है ?

सुमनों के सौरभ हार,

सजा सकते है  कुंचित  केश
बिखरा सकते है खुशबू,
बन सकते  देवो का अभिषेक

पर क्या ये सजा सकते है ,

दीन- हीन आँखों में ख्वाब ?
क्षुधा शांत गेहूं ही करता,
फिर मन भाता है गुलाब

18 comments:

  1. बदल रहे समय का स्पष्ट प्रभाव प्रेम की अवधारणा पर देखने को मिलता है। एक ओर जहां नैतिकताओं और मर्यादाओं से लुकाछिपी है तो दूसरी ओर स्वच्छंदताओं के लिए नया संसार बनाने का प्रयास है।
    इस कविता में आपकी आवाज़ संघर्ष की जमीन से फूटती आवाज़ है। कविता की अंतिम पंक्तियां तो सादगी के अंदाज में ताना मारती है। युगों युगों से गेंहूं ही भारी पड़ता अया है।

    ReplyDelete
  2. मन और पेट की यहब कशमकश सदियों से ही चली आ रही है ..क्या करें दोनों ही जरुरी हैं.आपने इस भावना को सुन्दर शब्द दिए हैं.
    और मनोज जी की टिप्पणी की अंतिम पंक्तियों से पूर्णत: सहमति.

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर भाव ... कहा भी गया है पहले पेट पुजा फिर काम दूजा ... तो गेंहू का पलड़ा तो भारी होना ही था ...

    ReplyDelete
  4. कोयल की मधुर कूक ,
    क्या क्षुधा हरण कर सकती है ?
    कर्णप्रिय भ्रमर गीत ,
    माली का पोषण कर सकती है ?
    यथार्थ और स्वप्न का आमना सामना है आज की इस कविता में ....!!दोनों की अपनी अपनी अलग जगह है ...किन्तु फिर भी ...इसमें कोई शक नहीं, जीत तो गेहूं की ही होगी .....बहुत सुंदर भाव ...!!

    ReplyDelete
  5. सही है. वो माली जो दिन रात बगिया में काम करता है फूलों के बीच रहता है कभी उस माली की झोपड़ी की ओर ध्यान ही कहां जाता है जहां एक वक्त की रोटी भी मुश्किल से जुगाड़ी जाती होगी. पेट भरा होने पर ही गुलाब की महक और खूबसूरती लुभा सकती है, सुन्दर है.

    ReplyDelete
  6. पर क्या ये सजा सकते है ,
    दीन- हीन आँखों में ख्वाब ?
    क्षुधा शांत गेहूं ही करता,
    फिर मन भाता है गुलाब
    सच है ....पर जाने ये कैसा विरोधाभास है होता तो यही है....

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर भाव हैं...................

    आँखें कोई पेट का ख़याल थोड़ी करती हैं......
    उनकी समझ ज़रा उथली है......

    अनु

    ReplyDelete
  8. अभी यात्रा में गेहूँ के लहलहाते सुनहरे खेत देख कर आ रहे हैं, हमको तो वही सोना अच्छा लगता है।

    ReplyDelete
  9. भूखे भजन न होंही गोपाला...

    पेटको गुलाब नहीं गेंहू ही चाहिये. सुंदर प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  10. क्षुधा शांत गेहूं ही करता,
    फिर मन भाता है गुलाब
    सत्य है!
    सुन्दर अभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  11. पर क्या ये सजा सकते है ,
    दीन- हीन आँखों में ख्वाब ?
    क्षुधा शांत गेहूं ही करता,
    फिर मन भाता है गुलाब

    वाह, सटीक और सार्थक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  12. किसान तो गेहूँ और गुलाब दोनो की खेती करते हैं। हम पहले गेहूँ फिर गुलाब खरीदते हैं।

    ReplyDelete
  13. सुन्दर भाव

    ReplyDelete
  14. गेंहुन का पलड़ा तो भारी होना ही है क्यूंकि वो कहते है न भूखे पेट भजन न होए गोपाला तो फिर और किसी कार्य कि तो बात ही क्या.... गुलाब से गेंहु का यह काव्य चित्रण बहुत खूबसूरत शब्द संयोजन के साथ लिखा है आपने... आभार

    ReplyDelete
  15. इस कविता से मुझे रामवृक्ष बेनीपुरी जी का आलेख याद आया. गेहू और गुलाब का संतुलन होना चाहिये.

    ReplyDelete
  16. निशब्द करती आपकी रचना कृति...पर इस पड़ाव पर आकर फिर से मैं सोचने को बाध्य हो रही हूँ..कि ..गेंहू और गुलाब में कैसी समानता...

    ReplyDelete
  17. Aap ki Kavita padhi post bhi ki uttam

    ReplyDelete