Thursday, January 6, 2011

कल जीवन से फिर मिला

कल वो सामने बैठी थी
कुछ संकोच ओढे  हुए
सजीव प्रतिमा, झुकी आंखे
पलकें अंजन रेखा से मिलती  थी



मेरे मन के निस्सीम गगन में
निर्जनता घर कर आयी थी
आकुल मन अब  विचलित है
मुरली बजने लगी जैसे निर्जन में


 
खुले चक्षु से यौवनमद का रस बरसे
अपलक मै निहार रहा श्रीमुख को
सद्य स्नाता चंचला जैसे
निकल आयी हो चन्द्र किरण  से



उसने जो दृष्टी उठाई तनिक सी
मिले नयन उर्ध्वाधर से
अधखुले अधरों में स्पंदन
छिड़ती मधुप तान खनक सी
 


ना जाने ले क्या अभिलाष
मेरे जीवन की नवल डाल
बौराए नव  तरुण रसाल
नव जीवन की फिर दिखी आस



सुखद भविष्य के सपनो में
निशा की घन पलकों में झांक रहा
बिभावरी बीती, छलक  रही उषा
जगी लालसा ह्रदय के हर कोने में .




















39 comments:

  1. खूबसूरत अहसास .
    नव जीवन में आशा का संचार करती पंक्तियाँ .
    सुन्दर कविता है .
    नए साल में नव जीवन की समस्त शुभकामनाये..

    ReplyDelete
  2. साहित्य की सुन्दरता और सुन्दरता का साहित्य।

    ReplyDelete
  3. bahut hi sunder rachna
    nav varsh ki hardik badhayi

    ReplyDelete
  4. इस बेहतरीन कविता ने सुन्दरता को साक्षात उपस्थित कर दिया है हर पंक्ति में।
    आभार।

    ReplyDelete
  5. ना जाने ले क्या अभिलाष
    मेरे जीवन की नवल डाल
    बौराए नव तरुण रसाल
    नव जीवन की फिर दिखी आस
    ऐसे ही जीवन क़ा उल्लास बना रहे

    ReplyDelete
  6. खुले चक्षु से यौवनमद का रस बरसे
    अपलक मै निहार रहा श्रीमुख को
    सद्य स्नाता चंचला जैसे
    निकल आयी हो चन्द्र किरण से
    bahut hi khoobsurat ehsaas

    ReplyDelete
  7. खूबसूरत शब्‍द रचना ...।

    ReplyDelete
  8. itni sundar rachna ..ek engineer ke dwara...agar aapko bhi RANCHO mil gaya hota to shayad aap full time kavi hote..:)

    ReplyDelete
  9. सुंदर अहसास की जीवंत अभिव्यक्ति। बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
    फ़ुरसत में आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री के साथ

    ReplyDelete
  10. aashish ji
    ati sundar rachna, bahut hi khubsurati ke saath gudh shabdo ka chayan rachna me char chand laga raha hai. har ek panktiya badi gahrai se likhi hai aapne.
    hardik badhai
    poonam

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुन्‍दर शब्‍दों....बेहतरीन भाव....खूबसूरत कविता...

    ReplyDelete
  12. खुले चक्षु से यौवनमद का रस बरसे
    अपलक मै निहार रहा श्रीमुख को
    सद्य स्नाता चंचला जैसे
    निकल आयी हो चन्द्र किरण से

    kitna pyar baras raha in shabdo me....
    follow karne se rok nahi paya...
    ab barabar aaunga...:)

    ReplyDelete
  13. यह कविता बहुत ही प्यारी लगी।
    शब्द और भाव, दोनों ही अति सुंदर।

    ReplyDelete
  14. बहुत खूब ...
    हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  15. आशीष जी, बहुत खूब लिखते हैं आप। जीवन से मिलना किसे नहीं भाता।

    ---------
    कादेरी भूत और उसका परिवार।
    मासिक धर्म और उससे जुड़ी अवधारणाएं।

    ReplyDelete
  16. अलंकरणों से सजी लावण्यमयी कविता

    ReplyDelete
  17. बहुत खूब. बेहतरीन शब्दों और भावों से सजाया है कविता को.

    ReplyDelete
  18. सुखद भविष्य के सपनो में
    निशा की घन पलकों में झांक रहा
    बिभावरी बीती, छलक रही उषा
    जगी लालसा ह्रदय के हर कोने में .


    कविता यूं लगी मनो एक मुलाक़ात जिंदगी के साथ. ....!

    ReplyDelete
  19. नए साल में नव जीवन की समस्त शुभकामनाये

    ReplyDelete
  20. खूबसूरत पलों को शब्दों में बंधने का प्रयास ...एक बहुत सुन्दर एहसास से लिखी रचना ..मन को सुकून देती हुई ...विगत की जिंदगी को साहसपूर्ण आगे बढाने का और सुखमय बनाने का स्वप्न ...शुभकामनाएं ...

    ReplyDelete
  21. नव जीवन में नवल आस नव वर्ष में हो साक्षात्.

    ReplyDelete
  22. आशीष जी,
    सुन्दर शब्द-चित्र, अच्छा लिखते हैं आप !
    -ज्ञानचंद मर्मज्ञ

    ReplyDelete
  23. आशीष भाई, आज दोबारा कविता पढी, मजा आ गया। एक बार फिर से बधाई स्‍वीकारें।

    ---------
    बोलने वाले पत्‍थर।
    सांपों को दुध पिलाना पुण्‍य का काम है?

    ReplyDelete
  24. बहुत अच्छी प्रस्तुति....बधाई!

    ReplyDelete
  25. प्रेममयी.. सुंदर आशावादी अहसास..... बेहतरीन

    ReplyDelete
  26. आपकी कविता रचनात्मकता का अदभुत नमूना है ..बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  27. खुले चक्षु से यौवनमद का रस बरसे
    अपलक मै निहार रहा श्रीमुख को
    सद्य स्नाता चंचला जैसे
    निकल आयी हो चन्द्र किरण से ...

    कविता पढ़ कर आनंद आ गया ...आशीष जी .. सरिता बहा दी है आपने सदभावों की ... सुंदर शब्दसंरचना ...

    ReplyDelete
  28. वाह आशीष जी वाह,
    सौन्दर्यबोध कराती खूबसूरत रचना.

    ReplyDelete
  29. बहुत सुन्‍दर कविता.

    ReplyDelete
  30. कल वो सामने बैठी थी
    कुछ संकोच ओढे हुए
    सजीव प्रतिमा, झुकी आंखे
    पलकें अंजन रेखा से मिलती थी


    आशीष जी पलकें क्या यहाँ तो पूरी तस्वीर ही रेखा से मिलती है .....

    अरे... उमराव जान वाली ......

    ReplyDelete
  31. कोमल भावुक मोहक प्रेमोद्गार...

    बहुत सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  32. प्रशंसनीय

    ReplyDelete
  33. बसंत का शंखनाद हो गया समझो !

    ReplyDelete
  34. देरी से आने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं.खूबसूरत अहसासों को समेटती एक भावपूर्ण प्रस्तुति. आभार.
    आप को वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं!
    सादर,
    डोरोथी.

    ReplyDelete
  35. सौम्य शिष्ट श्रृंगार की मिसाल है यह रचना...

    बहुत बहुत सुन्दर...

    भाव और अभिव्यक्ति दोनों ही manmohak...

    ReplyDelete
  36. क्या बात है भाई!
    पलकें अंजन रेखा से मिलती थी
    टाइम वसूल लाइन!

    ReplyDelete
  37. बहुत खूबसूरत रचना

    ReplyDelete
  38. बहुत खूबसूरत रचना

    ReplyDelete